कुकडेश्वर(kukdeshwar) – भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जन्म जयंती 14 अप्रैल को ब्लॉक कांग्रेस कुकड़ेश्वर द्वारा डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित किया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।
उक्त अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ पूर्व सरपंच मांगीलाल मेघवाल, कंवरलाल पालरी, चौथमल भानपिया, हरीदास बैरागी, अमृत पंचोली, कारुलाल भानपिया ने डॉक्टर साहब के जीवन पर विचार रखे। ब्लॉक कांग्रेस द्वारा भीम सेना का सम्मान किया।
कार्यक्रम में गोविंद बिलोदिया, रामकिशन रावत, मुकेश जीगर, सुरेश चौधरी, मुकेश बैरागी, बलवंत खिंची, राकेश कलवाडिया, प्रमोद पिपलीवाल, सुरेश राणा, राजू माली, लोकेश मोदी, समरथ मालवीय, अमृत बिलोदीया, सुनील डीजे, विक्रम भाटी, लोकेश लुनिया, भगवान जांगड़े आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।