कुकड़ेश्वर – प्रदेश में सभी नगरीय निकायों में कचरा मुक्त शहर के लिये “अंतर्राष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस” को लेकर कुकड़ेश्वर नगर परिषद द्वारा 2 अप्रैल को सायं 7:30 बजे, पटवा स्मारक, बस स्टेण्ड कुकड़ेश्वर से मशाल जलाकर, कुकड़ेश्वर नगर में मशाल मार्च निकाला गया।
जिसमे नगर परिषद की उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, CMO कमलसिंह परमार, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय “घाटी”, पार्षद राजू खाती, शंभु मिलन, पार्षद प्रतिनिधि रामु कछावा, लोकेश मोदी सहित नगर परिषद के कर्मचारी गौरव आचार्य, विनोद मालवीय, ऐश्वर्य नागदा, राजू एणिया, वरदीचन्द मालवीय, रामलाल प्रजापत, मुकेश माली, राजेश पुरोहित, पप्पू तंबोली, फोटोग्राफर मनीष पुरोहित सहित कई सदस्यों ने उपस्थित होकर स्वच्छता मशाल मार्च निकाला। मशाल मार्च के समापन पर उपस्थित जन-समुदाय को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई।