आयोजन में पुष्प वर्षा ढोल नगाड़ों के साथ अतिथियों का किया स्वागत
कुकड़ेश्वर – वर्ष 2021 – 2022 व वर्ष 2022 – 2023 में अच्छे अंक अर्जित करने पर व क्रीड़ा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमो में अच्छी प्रस्तुतियों पर ग्लोबल विजडम पब्लिक हाई स्कूल में पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्कुल के मुख्यद्वार से मंच तक जयघोष व पुष्पवर्षा के साथ शानदार तरीके से स्वागत अभिवादन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों के कर कमलो द्वारा विद्या की देवी माँ शारदे को पुष्पमाला पहनाकर व द्वीप प्रज्जवलित कर कि गई। सरस्वती पूजन के बाद विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पमाला पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। ततपश्चत् सभी अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया।
कक्षा नर्सरी से कक्षा 9th तक पढाई मे अच्छे अंक अर्जित कर अव्वल आने तथा अन्य गतिविधीयो मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 650 बालक – बालिकाओ को अतिथियों के कर कमलो द्वारा प्रमाण पत्र व ट्रॉफि प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किये गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली पटवा, नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमल सिंह परमार, कन्या हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ललित मालवीय, बालक हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा कोठारी, पूर्व प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सुनीता श्रीमाल, श्रीमती कला चौधरी (ANM), पत्रकार रिया पिपलीवाल, समाजसेवी तुलसीराम मालवीय, शिक्षक के पद पर सेवारत रमेश मालवीय, राजेंद्र राठौर, योगेश बैरागी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल संचालक प्रजापाल सिंह हाड़ा, राहुल पाटीदार, कोनिक दानगढ, रविकांत मालवीय ने किया। कार्यक्रम मे सभी शिक्षिकाए व छात्र – छत्राए उपस्थित थे। साथ ही विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।