
कुकड़ेश्वर – नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि मेले में 21 फरवरी 2023 को रात्रि 8:00 बजे पायल इवेंट्स ग्रुप द्वारा भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें भगवान विष्णु, महादेव जी, गणेश जी आदि के भजनों का जीवंत प्रस्तुतीकरण किया जावेगा। भजनों की प्रस्तुती गायक कलाकार हर्षवर्धन शर्मा मन्दसौर, पूजा भटनागर कोटा, कमलेश राव प्रतापगढ़ द्वारा दी जावेगी।

साथ ही मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की जावेगी। नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा, मेला अध्यक्ष राजू रामचंद्र खाती एवं सभी पार्षद गणों, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार के अथक प्रयासों से इस वर्ष आयोजित महाशिवरात्रि मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक, देशभक्ति, लाफ्टर शो, राजस्थानी रंगारंग कार्यक्रम आदि का आयोजन के साथ ही मेले की भव्यता में वृद्धि के अथक प्रयास किए जा रहे हैं। अतः 21 फरवरी को आयोजित भव्य भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर, कार्यक्रम को सफल बनावे एवं भगवान सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शन लाभ के साथ ही मेले की सांस्कृतिक व्यापारी गतिविधियों का आनंद लें। उक्त जानकारी मेला अधिकारी गौरव आचार्य द्वारा दी गई।

Author: MP7 News



