MP 7 NEWS

Kukdeshwar: नगर कुकड़ेश्वर में महाशिवरात्री मेला शुभारम्भ विकास यात्रा और नगर गौरव दिवस…पढ़िए।

कुकडेश्वर – नगर कुकड़ेश्वर में दिनांक 18 फरवरी 2023 शनिवार को महाशिवरात्री मेले का शुभारंभ, नगर गौरव दिवस एवं विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत श्री सहस्त्रमुखेश्वर महादेव का अभिषेक के पश्चात मेला शुभारंभ किया जावेगा व नगर गौरव दिवस मनाया जावेगा। जिसमें आमंत्रित अतिथिगण सुधीर गुप्ता (सांसद नीमच-मंदसौर), अनिरूद्ध (माधव) मारू (विधायक मनासा), पवन पाटीदार (जिलाअध्यक्ष भाजपा), श्रीमती उर्मिला महेन्द्र पटवा (अध्यक्ष न.प. ), राजेश लढ़ा (जिला महामंत्री भाजपा), श्रीमती सोनाली उज्जवल पटवा (उपाध्यक्ष न.प.), पुष्कर झंवर (जिला उपाध्यक्ष भाजपा), बंशीलाल राठौर (जिला उपाध्यक्ष भाजपा), के. जी. पाटीदार (जिला मंत्री भाजपा), मदन रावत (मण्डल अध्यक्ष भाजपा कुकड़ेश्वर), संजय मुजावदिया (मण्डल महामंत्री भाजपा), सुरेश मेघवाल (मण्डल महामंत्री भाजपा), कैलाश राठौर ( सांसद प्रतिनिधि), कैलाश मालवीय घाटी (विधायक प्रतिनिधि) रहेगे। इसके पश्चात विकास यात्रा महादेव मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से कलश यात्रा के साथ निकाली जावेगी। जिसमें नगर प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित आवास के गृह प्रवेश करवाये जावेगे । एवं बस स्टेण्ड पर विभिन्न विकास कार्यो SDRF मद में वार्ड 12 गाडोलिया बस्ती में नाले की रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं गायरी चोक से मुक्तिधाम तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, वार्ड 09 में शेषावतार मंदिर से सुन्दर तालाब तक सीसी रोड निर्माण, मनासा रोड़ फारेस्ट नाके के सामने दुकाने व शौचालय निर्माण, वार्ड 12 हनुमन्तिया रास्ते पर खेडापति गणपति मंदिर तक विद्युत पोल लगाने कार्य का भूमिपुजन माननीय अतिथिगणो के द्वारा किया जावेगा। एवं विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियो को हितलाभ वितरित किया जावेगा। उक्त मेला शुभारम्भ कार्यक्रम व विकास यात्रा एवं लोकार्पण / भूमिपुजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम सफल बनाने का अनुरोध कमलसिंह परमार मुनपा अधिकारी एवं पार्षदगणो के द्वारा किया गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज