मंदसौर – मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम खेड़ा खदान की रहने वाली आराधना गुर्जर लाड़ली लक्ष्मी योजना की वजह से अफसर बनने का सपना देख रही है। वे कहती हैं कि मैं सामान्य वर्ग से हूं, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण मैंने आगे पढ़ने लिखने का सपना छोड़ दिया था, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना की आने से इस योजना ने मुझे उत्साह प्रदान किया। अब मैं अफसर बनने का सोच रही हूं। मैं बहुत अच्छे से पढ़ाई करूंगी और एक बहुत अच्छी अफसर बन कर दिखाऊंगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना गरीब परिवार की लड़कियों के लिए बहुत ही वरदान साबित हो रही है। इस योजना ने लड़कियों को संबल प्रदान किया है। उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया है। कई लड़कियां पहले पढ़ाई लिखाई छोड़ देती थी, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना की वजह से अब सब लड़कियां पड़ रही हैं और आगे बढ़ रही है।