MP 7 NEWS

Nmh: ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित गरबा में बालिकाओ व महिलाओ द्वारा मनोरम प्रस्तुतिया…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मन्दिर की पावन नगरी में श्री सारस्वत ब्राह्मण समाज कुकड़ेश्वर द्वारा विगत लगभग 40 वर्षो से निरन्तर नवरात्रि पर्व के भव्यता पूर्वक मनाया जा रहा है। सनातन धर्म के प्रति आस्तिक व माँ भवानी के नौ दिवस बड़े ही सोहार्द व संयमितता के साथ नवरात्रि पर्व को मनाते हुए। माँ भगवती के प्रति आस्था का सन्देश ब्राह्मण समाज द्वारा दिया जा रहा है। दोनों हाथो में मातृशक्ति द्वारा जलते हुए दीपक लेकर, माँ भवानी के भजन पर प्रस्तुतिया दी गयी। मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे मातृ शक्ति ने माँ ज्वाला का रूप ले रखा है। ममता की प्रति मातृशक्ति का एक अत्यंत ही भयावह रूप भी है जो काली व ज्वाला के रूप में भी समय समय पर दिखा देता है।

वंही नगर में श्रीराम मन्दिर मालवीय चौक में, भवानी माता चौक, आदि शक्ति माँ, मीणा चौक, लालबाई फूल बाई चौक आदि जगह भी नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ब्राह्मण समाज के ससत सक्रिय युवा व हर धार्मिक आयोजन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले संजय आचार्य ने बताया है कि कुकड़ेश्वर नगर धर्म के प्रति व धार्मिक आयोजनों के प्रति सदैव ही अग्रणी रहा है। सनातनी हिन्दू धर्म के समस्त त्यौहार व पर्वो को पुरे नगर वासी बड़े ही सोहार्द व आस्तिकता के साथ मनाते है। धार्मिक आयोजनों से आपसी प्रेम व धर्म के प्रति जाग्रति व एकता कायम रहती है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज