MP 7 NEWS

Result: बीजेपी की प्रचण्ड जीत, कांग्रेस की हुयी करारी हार, लाड़ली बहना योजना का चला फेक्टर…पढ़िए।

नीमच, जावद व मनासा में बीजेपी ने लहराया परचम, मप्र में बीजेपी की प्रचण्ड जीत, कांग्रेस की हुयी करारी हार, लाड़ली बहना योजना का चला फेक्टर, मोदी का चला, मप्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में जादू

3 दिसम्बर को मध्य प्रदेश सहित नीमच जिले की तीनो विधान सभा के चुनाव परिणाम का नतीजा…

नीमच – मध्य प्रदेश सहित देश के पांच राज्यो के विधान सभा चुनाव 2023 के तहत 17 नवम्बर को मध्य प्रदेश में मतदान हुआ। जिनमें से 4 राज्यो के परिणाम 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से evm मशीन के माध्यम से गणना प्रारम्भ हुई। अन्य एक राज्य को मतगणना अगले दिन होगी। मध्य प्रदेश के नीमच जिले की मनासा, नीमच व जावद विधान सभा में बीजेपी ने अपना परचम लहराया।
मनासा विधान सभा में कांग्रेस से नरेंद्र नाहटा को 71185 वोट मिले। वंही वर्तमान विधायक व बीजेपी प्रत्याशी अनिरुद्ध माधव मारू को 90650 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी 19465 मतो से विजयी रहे।
वंही नीमच विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर को 77891 वोट प्राप्त हुए। वंही बीजेपी प्रत्याशी व वर्तमान विधायक दिलीपसिंह परिहार को 104541 वोट प्राप्त हुए। बीजेपी प्रत्याशी 26650 वोटो से प्रचण्ड जीत से विजयी रहे।
वंही जावद विधान सभा में कांटे की टक्कर रही। कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल को 58094 वोट प्राप्त हुए। वंही बीजेपी प्रत्याशी व वर्तमान मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा को 60458 वोट प्राप्त हुए। बीजेपी प्रत्याशी ने 2364 वोटो से जीत दर्ज की।
मतगणना व परिणाम के बाद मनासा से बीजेपी प्रत्याशी अनिरुद्ध माधव मारू, नीमच बीजेपी प्रत्याशी दिलीपसिंह परिहार व जावद बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश सकलेचा को भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक समनजीत सेन गुप्ता, नीमच कलेक्टर दिनेश जैन, एस.डी.एम. सुश्री नेहा मीना, पवन बारिया, एस.पी. अमित कुमार तोलानी व अन्य अधिकारियो की उपस्थिति में प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
नीमच जिला सहित मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचण्ड जीत हुयी है वंही कांग्रेस को महज निराशा ही हाथ लगी है। आमजन के कथनानुसार सारे सर्वे विफल रहे। मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना का फेक्टर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चला।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज