सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से होंगे रूबरू
नीमच – अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ जिला नीमच के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष किशन उर्फ कृष्णा घारू (कुकड़ेश्वर), जिला महामंत्री उमेश आदिवाल नीमच जिले की तीनो विधान सभा क्षेत्र का संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दीक्षित एवं प्रदेश महामंत्री गौतम लोठ के मार्ग दर्शन में दौरा करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला महामंत्री उमेश कुमार आदिवाल ने बताया है कि नीमच जिले में सफाई कर्मचारियों एवं समाज हित में संस्था लगातार जिले में सक्रियता के साथ सफाई कर्मचारियों की हक अधिकार की एक मात्र संस्था लड़ाई लड़ कर समस्याओं के समाधान करवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं l इसी कड़ी में नीमच जिले में जब से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पद पर कुकडेश्वर निवासी किशन उर्फ कृष्णा घारू बने हैं तब से जिले में सफाई कर्मचारियों में खुशी की लहर व्याप्त है। वही पूरे जिले में सफाई कर्मचारियों में अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आशा की किरण जागी है l जिला अध्यक्ष किशन उर्फ कृष्णा घारू ने सफाई कर्मचारियों एवं समाज की भावनाओ के अनुरूप एवं प्रदेश महामंत्री गौतम लोट के कुशल मार्ग दर्शन में जिले में सफाई कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों एवं जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर जिले में बैठको का दौर शुरू कर दिया है और सफाई कर्मचारियों से रूबरू हो रहे है। पूरे जिले में नगर अध्यक्षों को अपने क्षेत्र में सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं l साथ ही उनसे, स्थाई सफाई कर्मचारियों को शासन की मंशानुरूप आवासीय भूखंड आवंटित करने, अस्थाई कर्मचारियों को कलेक्टर दर से वेतन दिलवाना, समय पर सफाई उपयोग होने वाले संसाधान, जैसे हाथ ठेला, वर्दी, लांग बूट, हाथ के मोजे, झाड़ू, साथ ही अस्थाई सफाई कर्मचारियों का भविष्य निधि जमा करने एवम समय पर वेतन मिला रहा है या नही, जैसी कई समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाएंगी l
जल्द ही कुकडेश्वर में नीमच जिला स्तरीय सम्मेलन में उन सारी समस्याओं का समाधान शासन के प्रतिनिधि के रूप में आ रहे क्षेत्रीय विधायक के समक्ष रख कर समाधान करवाने का प्रयास किया जायेगा l
जिला अध्यक्ष किशन उर्फ कृष्णा घारू ने प्रत्येक नगर परिषद में सदस्यता अभियान की गति प्रदान करने की दृष्टिकोण से जिले में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के दो हजार सदस्य बनाए जायेंगे l जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है l
जिले के दौरे के बाद राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों एवं नीमच जिले के समाज के वरिष्ठो की सहमति पर जिला कार्यकरणी की घोषणा की जायेंगी l उक्त जानकारी जिला महामंत्री उमेश कुमार आदिवाल ने दी है।