कुकड़ेश्वर – विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल कुकड़ेश्वर में बाल मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय समिति के अध्यक्ष तेजकरण सोनी, व्यवस्थापक कैलाश राठौर, कोषाध्यक्ष युगल किशोर व्यास, समाजसेवी सुरेंद्र भावसार ने बाल मेले का फिता काटकर शुभारंभ किया।
बाल मेले में विद्यालय के भैया बहनों ने आकर्षक स्टाल लगाकर उन्हें विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों से सजाया, भैया बहनों, आचार्य परिवार, अभिभावकों तथा नगर वासियों ने मेले के व्यंजनों का लुफ्त उठाया। प्रधानाचार्य सुश्री कविता परिहार ने सभी अतिथियों तथा गणमान्य जनों का आभार व्यक्त किया।