मनासा – अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखण्ड – मनासा पवन बारिया द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि आवेदकगण प्रकाशचन्द्र पिता नंदलाल चौधरी व श्रीमती राधाबाई पति प्रकाशचन्द्र चौधरी द्वारा दिनांक 02 जुलाई 2024 को जनसुनवाई नीमच में आकर ग्राम खुशालपुरा स्थित शासकीय भूमि पर कब्जा चाहा जा रहा है, जो कि नियमानुसार नहीं दिया जा सकता है, यदि कंवरलाल पिता वखतराम गुर्जर आदि द्वारा कब्जा किया हुआ है।
शासकीय भूमि पर तो उसे भी हटाने की कार्यवाही की जावेगी। मामला शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर है और अनशन पर बैठना कदाचित दबाव बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। अतएव जो भी नियमानुसार यथोचित कार्यवाही होगी वों की जावेंगी।