MP 7 NEWS

Cctv: अब गौशालाओं पर रहेगी तीसरी आँख की नजर…पढ़िए।

नीमच पुलिस द्वारा गौवंश सुरक्षा हेतु गौशाला संचालकों के साथ बैठक कर

नीमच – गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने संबंधी दिये निर्देश मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश भर में गौरक्षा वर्ष मनाने का संकल्प लिया जाकर मुख्यमंत्री द्वारा गौवंश तस्करी को लेकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेश जारी किए गए हैं।

जिला नीमच में गौवंश तस्करों पर अंकुश लगाने के बाद नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलें में संचालित गौशालाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलें के सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रों में संचालित गौशालाओं के संचालकों की बैठक ली जाकर, गौशालाओं में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने, रात्रि में चौकीदार की नियुक्ति सुनिश्चित करने, गौवंश हेतु खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये है। एस.पी. अंकित जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में जिलें के थाना प्रभारियों द्वारा गौशाला संचालकों की बैठक ली जाकर, जिसे लेकर गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने, रात्रि में चौकीदार की नियुक्ति सुनिश्चित करने, गौवंश हेतु खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जानकारी दी जा रही है।

गौशाला संचालकों के साथ की जा रही बैठकों के परिणाम स्वरूप थाना मनासा अन्तर्गत ग्राम उचेड़ स्थित श्री कृष्ण ‘केसरियानाथ गोसेवा जीवदया संस्थान गौशाला उचेड में गौशाला संचालक द्वारा गौवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु गौशाला परिसर में आठ सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गयें। वहीँ नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिलें की सभी गौशाला के संचालकों से अपील की गई है कि अपनी अपनी गौशालाओं में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाये तथा गौशालाओं की सुरक्षा हेतु रात्रि में चौकीदार की नियुक्ति आवश्यक रूप से कर गौवंश हेतु खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज