MP 7 NEWS

MP: चित्रकला प्रतियोगिता विद्यालय स्तरीय, छात्र छात्राओ ने अर्जित किया स्थान…पढ़िए।

नीमच – विद्यालयीन शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ रचनात्मक गतिविधियों का समावेश छात्र, छात्राओं की प्रतिभा निखारने का सशक्त माध्यम है। इसी कड़ी में बोरखेड़ी कलां के शासकीय प्राथमिक विद्यालय और माध्यमिक विद्यालय में एक्टिव माइंड फ़ॉर एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, जिला – नीमच (सामाजिक संस्था) द्वारा विद्यालय स्तरीय कक्षाशः चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। उक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए एक्टिव माइंड फ़ॉर एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन दिलीप पाटीदार जावी ने बताया कि शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक व माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की। शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मिश्रा, शिक्षक मोहनलाल राठौर व वेलफेयर सोसायटी चेयरमैन दिलीप पाटीदार जावी ने छात्र, छात्राओं को चित्रकला प्रतियोगिता नियमावली सहित अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी। ततपश्चात चित्रकला प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता के सम्पन्न होने पर विद्यालय परिवार एवं पाटीदार ने चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए। कक्षा 3 से 8 तक 70 छात्र, छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभागिता की।

चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 3 से प्रथम स्थान दीपेश भील, द्वितीय स्थान निलेश मेघवाल, तृतीय स्थान महेंद्र अहीर, कक्षा 4 से प्रथम स्थान निहारिका धनगर, द्वितीय स्थान साक्षी भील, तृतीय स्थान गायत्री भील, कक्षा 5 से प्रथम स्थान संध्या अहीर, द्वितीय स्थान रंजना धनगर, तृतीय स्थान नवीन बावरी, कक्षा 6 से प्रथम स्थान चिराग मेघवाल, द्वितीय स्थान घनश्याम मीणा, तृतीय स्थान गोविंद धनगर, कक्षा 7 में प्रथम स्थान तनिष्का अहीर, द्वितीय स्थान चंचल पाटीदार, तृतीय स्थान चेतना मेघवाल, कक्षा 8 से प्रथम स्थान अनमोल यादव, द्वितीय स्थान हेमा अहीर, तृतीय स्थान दीपिका अहीर ने प्राप्त किया।

सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रधानाध्यापक मिश्रा व वेलफेयर सोसायटी चेयरमैन पाटीदार ने शिक्षण सामग्री पुरस्कार में देकर सम्मानित किया और शेष सभी सहभागिता कर रहे छात्र, छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चित्रकला प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मिश्रा, शिक्षक मोहनलाल राठौर, प्राथमिक विद्यालय प्रभारी मनोहरलाल राठौर का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन राठौर ने किया और आभार माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक मिश्रा ने माना।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज