MP 7 NEWS

mnds: सहकारी समितियों में किसानों के फसल ऋण की सीमा प्रति हेक्टेयर 1 लाख 50 हजार रुपये की जावे – गुर्जर

मन्दसौर – मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व महामंत्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि अधिकांश किसान सहकारी समितियों के माध्यम से फसली ऋण लेकर फसल उत्पादन का कार्य करते हैं। लेकिन लगातार खाद, बीज, डीजल, दवाइयों, कृषि यंत्रों, मजदूरी बढ़ने सहित अन्य फसलों पर लागत राशि बढ़ने के कारण किसानों को मिलने वाला फसल ऋण से खेती को लाभ का धंधा बनाने में किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

गुर्जर ने कहा कि वर्तमान समय में किसानों को फसल ऋण खाद बीज ओर नगद मिलाकर कुल 54 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर ऋण दिया जाता है, जिससे किसानों को खेती करने में आर्थिक कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है। पिछले कई वर्षों से किसानों की फसल ऋण सीमा (लोन लिमिट) नही बढ़ाने के कारण किसान इसी लोन लिमिट पर फसल कर्ज लेने पर मजबूर हो रहे हैं। जिसके कारण किसानों को बाजार से अधिक ब्याज दरों पर ऋण लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वर्तमान समय में फसलों की लागत राशि के हिसाब से किसानों को 1 लाख 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खरीब और रबी का फसल ऋण साख सीमा की जावे, ताकि किसानों को खेती करने के लिए प्रयाप्त ऋण मिल सके। वर्तमान खरीब सीजन में जिन किसानों ने फसली ऋण लिया है उनको भी नवीन फसल ऋण सीमा बढ़ाकर किसानों को लाभ दिया जावे।

साथ ही राष्ट्रीयकृत बैंकों से किसानों को फसली ऋण किसान क्रेडिट कार्ड 2 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दिया जाता है। भाजपा सरकार ने 2022 में किसानों की आय को दोगुना करने का वादा किया था, लेकिन आज तक किसानों की आय जस की तस बनी हुई है। ऐसी विषम परिस्थितियों में किसान खेती को कैसे लाभ का धंधा बना सकते हैं। महेंद्र सिंह गुर्जर ने फसल ऋण साख सीमा बढ़ाने के सम्बध में अपेक्स बैंक महाप्रबंधक भोपाल, प्रदेश की अग्रणी लीड बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जिला कलेक्टर मन्दसौर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मन्दसौर महाप्रबंधक से भी किसानों के हित में फसल ऋण बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है।

महेन्द्र सिंह गुर्जर
पूर्व महामंत्री
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज