MP 7 NEWS

Blood: ब्लड ग्रुप कैम्प का शुभारंभ, 3 पॉइंट पर पहुंचे सेंकडो जन रक्त परीक्षण हेतु, जिला कलेक्टर का प्रयास…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर (रिया पिपलीवाल) – नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन के प्रयासों से गत वर्ष रक्तदान को लेकर वर्ल्ड रिकार्ड बना था। इसी तारतम्य में 28 जून 2024 को कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से नीमच जिले में ऐतिहासिक रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन 243 ग्राम पंचायतो व नगर पंचायतो में रखा गया। जिसका मूल उद्देश्य आम आदमी की महती आवश्यकता है। रक्त समूह की आवश्यकता, ड्राइविंग लाइसेंस में, स्कुल कॉलेज में व हॉस्पिटल में रक्त लेने व देने में आवश्यक रूप से पड़ती है। जिसके तहत 28 जून को सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक जिले भर में रक्त समूह परीक्षण शिविर आयोजित हुआ।

कुकड़ेश्वर नगर परिषद में मुख्य रूप से रक्त समूह परीक्षण के तीन जगह केम्प लगाये गए। जिसमे बस स्टेण्ड, नई आबादी चौराहा, नीम चौक बाज़ार में परीक्षण हुआ। सुबह 9 बजे नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा, सी.एम.ओ. व जिला नोडल अधिकारी कुकड़ेश्वर कमलसिंह परमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, पार्षद राजू मालवीय, मुकेश बागोरिया, भागीरथ मालवीय, पार्षद प्रतिनिधि नंदलाल मालवीय, लोकेश मोदी, विजेश माली ने माँ सरस्वती की पूजन कर व मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा स्मारक पर माला चढ़ाकर कर रक्त समूह परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया।

रक्त समूह परीक्षण शिविर में रक्त परीक्षण करवाने पहुंचे लोगो की कतारे लग गई। आमजन ने रक्त परीक्षण में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी की। नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला पटवा ने खुद कतार में खड़ी रहकर, अपनी बारी का इन्तजार करते हुए, अपने रक्त समूह का परीक्षण करवाया। उपरोक्त केम्प में कुकड़ेश्वर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आमजन का रक्त परीक्षण शालीनता के साथ किया गया है। शिविर नोडल अधिकारी त्रिलोक उपाध्याय, रामलाल प्रजापत, शिवशंकर तंबोली व ब्लड सेम्पल लेने वाले कमला तोतला (ANM), सुनीता तंबोली, मंगला व ब्लड ग्रुप चेक करने वाले त्रिलोक माली ( नर्सिंग ऑफिसर), गेंदालाल पटेल ( ड्रेसर), रुकमणी पांडे ( नर्सिंग ऑफिसर) सहित नगर परिषद के कर्मचारियों व आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का सराहनीय योगदान रहा। रक्त समूह परीक्षण के इस आयोजन में जनमानस के उत्साह को देखते हुए प्रतीत होता दिख रहा है कि निश्चित ही नीमच जिला पुनः वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज करने में सफल होगा।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज