कुकड़ेश्वर – वर्तमान में महज 7 दिवस में कुकड़ेश्वर क्षेत्र में ऐरियावाइज बारिस हुई जिसके चले कुछ नालो व तालाबो में पानी भर गया है। कुकड़ेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के समीपस्थ गाँव रामनगर में 26 जून को लगभग सांय 5 एक अप्रिय घटना घटित हुई। गाँव के शिवलाल पिता कारूलाल रावत के दो मासूम बालक विहान 5 वर्ष व युहान 8 वर्ष उम्र के दोनों भाई खेलते खेलते गाँव के ही समीप स्थित तालाब तक पहुंच गए। और पानी में डूब गए। जब ग्रामीणजनो को पता चला तो तत्काल बचाव हेतु कुकड़ेश्वर पुलिस थाने पर सुचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने तत्काल दोनों बालक को मनासा हॉस्पिटल रेफर किया गया है। जँहा डॉक्टर ने जांच करने पर मृत घोषित करते हुए, प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। उक्त दर्द विदारक घटना से परिजन सहित गांववासी स्तब्ध है। क्षेत्र में मातम छा गया है।