मनासा – मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिन पर मनासा इकाई एवं महिला मण्डल द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर, स्थानीय रामद्वारा परिसर मे वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर मनासा वैश्य इकाई के सदस्य गोपाल विजयवर्गीय, जगदीश तोषनीवाल, गिरिराज विजयवर्गीय, गौरव मंत्री, राकेश विजयवर्गीय, प्रोफेसर राकेश विजयवर्गीय, वरिष्ठ सुरेश जी, बंशीलाल मुंदडा, संभागीय अध्यक्ष श्रीमति मनोरमा मुंदडा, श्रीमति स्नेहलता बम्ब, आशा विजयवर्गीय, कुसुम विजयवर्गीय, केसर देवी विजयवर्गीय, गायत्री विजय, सोनिका राठी, श्रीमति तोषनीवाल, चंचल मंत्री आदि सदस्य उपस्थित थे।