कुकड़ेश्वर – पशु चिकित्सा विभाग कुकड़ेश्वर द्वारा अरावली गौशाला अमेरी (टामोटी) में डॉ. महेंद्र कछावा, डॉ. अर्जुन राठौर और उनकी टीम ने गौवंश को खुर पका, मुह पका रोग से बचाव हेतु सभी गौवंश का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर गौ सेवक मनीष गोडाल, हेमंत, बाबूलाल भील, कचरूलाल, कैलाश राठौर आदि का सराहनीय सहयोग रहा।