कुकड़ेश्वर – मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार व जल गंगा संवर्धन अभियान तहत नीमच जिला कलेक्टर दिनेश जैन अचानक कुकड़ेश्वर पहुंचे। उन्होंने महादेव मन्दिर के समीप स्तिथ तालाब में चल रहे गहरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। वंही अतिक्रमण हटाकर पानमाता कच्ची सड़क का भी लगभग 500 मीटर तक पैदल चल कर निरीक्षण किया व आमद रोड़ स्तिथ सार्वजनिक मुक्ति धाम पर चल रहे अमृत 2.0 के तहत ग्रीन स्पेस पार्क निर्माण व पुलिस कॉलोनी के पीछे के सरी मार के कच्चे रास्ते का मौका मुआयना किया।
निरीक्षण के दौरान मनासा एस.डी.एम. पवन बारिया, कुकड़ेश्वर नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, नगर परिषद अध्यक्षा उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्षा सोनाली पटवा, थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, जनपद पंचायत अधिकारी गोपाल परिहार, जनसम्पर्क अधिकारी जगदीश मालवीय, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय “घाटी”, महेंद्र पटवा, उज्ज्वल पटवा व नगर पंचायत कुकड़ेश्वर के पार्षदगण राजू मालवीय, टीना सागर पेंटर, पार्षद प्रतिनिधि डॉ. रामु कछावा, लोकेश मोदी व कर्मचारी गण उपस्थित थे। जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने निरीक्षण के दौरान कार्यो की गुणवत्ता को लेकर सम्बंधित को निर्देश दिए।