MP 7 NEWS

Mns: तहसीलदार के साथ बहस व उपस्थित स्टाफ के साथ अभद्रता करने वाले जेल अभिरक्षा में…पढ़िए।

मनासा – दिनांक 10.06.2024 को तहसीलदार रामपुरा द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम हतुनिया रोड़ पर कुछ ट्रेक्टरों द्वारा बड़ी तेज गती चलाने पर उन्हें रूकवाकर पुछताछ की गई जिस पर वहां पर उपस्थित, कैलाशचंद्र पिता गोपाल गुर्जर, उम्र 43 साल, निवासी हतुनिया, पवन पिता रूघनाथ गुर्जर, उम्र 32 साल, निवासी हतुनिया, पप्पु पिता देवीलाल गुर्जर, उम्र 35 साल, निवासी हतुनिया, तथा तुलसीराम पिता गोपाल गुर्जर, उम्र 39 साल, निवासी हतुनिया के द्वारा विरोध स्वरूप में ट्रेक्टर भगाने का प्रयास किया गया एवं बहस कर उपस्थित स्टाफ के साथ अभद्रता की गई।

जिसपर उनके खिलाफ थाना कुकड़ेश्वर में थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत की गई। जिस पर उक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही उक्त चारों व्यक्तियों को उपखण्ड मनासा के अनुविभागीय दण्डाधिकारी पवन बारिया द्वारा पुलिस थाना कुकड़ेश्वर में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जैल अभिरक्षा में भी भेजा गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज