MP 7 NEWS

Police: ऑपरेशन “आई” कुकड़ेश्वर सक्सेस, मीटिंग में हुई समीक्षा…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – दिनांक 30 मई 2024 को आगामी त्यौहार, नगर में CCTV कैमरे के सम्बन्ध में, सभी धार्मक स्थलों से लाउड स्पीकर हटवाने हेतु व लोकसभा चुनाव के परिणाम दिवस 2024 को लेकर थाना परिसर कुकडेश्वर पर शांति समिति की अहम बैठक आहूत की गई। आगामी त्यौहारो व नगर में अतिक्रमण हटाने, आवागमन बाधित न हो, नगर में बिजली विभाग द्वारा लाईट व्यवस्था सुव्यवस्थित करने सहित शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन कुकड़ेश्वर द्वारा शान्ति बनाए रखने की अपील की गई। अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। नगर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कुकड़ेश्वर नगर में ऑपरेशन “आई” के तहत अभी तक हाई क्वालिटी के 15 CCTV कैमरे नगर के कई चौराहे पर लग चुके है।

जिससे अपराधो पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। थाना कुकड़ेश्वर में लगी LED में कैमरे का अधिकारियो व पत्रकारो ने 15 CCTV कैमरे का निरीक्षण किया। इस महत्वपूर्ण बैठक में नायब तहसीलदार कुकड़ेश्वर नवीन छलोत्रे, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा ने उपस्थित नगर के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि कैलाश “घाटी” मालवीय, नरेंद्र मालवीय, मदन मौर्य, लोकेश मोदी, बलवंत खींची व पत्रकारगण में कैलाश राठौर, मनोज खाबिया, गोपालदास बैरागी, नरेंद्र चौधरी, दशरथ नागदा सहित कई पत्रकार बन्धुओ से उपरोक्त विषयो पर चर्चा की।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज