कुकडेश्वर – रामनवमी के पावन अवसर पर अरावली गौ-सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में अरावली गौशाला में गौ-सेवकों द्वारा गौमाता की पूजा अर्चना कर, हरी घांस, सुदाना, चूरी का भोग लगाकर गौसेवा, गौरक्षा का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अरावली गौ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश राठौर, सचिव सोनू जोशी, गौ सेवक महेश मोनू मोदी, मोहित मोदी, दीपक मोदी, बाबूलाल भील, हीरालाल बाजेरिया, कचरूलाल, भील, श्याम भील, मागीलाल, विष्णु खटवा, राहुल चौहान आदि उपस्थित थे।