विभिन्न समाजों द्वारा नगर में होलिका दहन किया
नीमच – कुकडेश्वर नगर में होलिका दहन रविवार को सांय 7 बजे पश्चात विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ किया गया। सनातन काल से चली आ रही परम्परा के तहत कुकड़ेश्वर नगर में रंगो के त्यौहार होली पर्व पर नगर के रामपुरा रोड पर, भारत माता चौक, कुशवाह समाज द्वारा लाल बाई फूल बाई मन्दिर के पीछे, रंगारा मन्दिर के पास, चौधरी मोहल्ले में होलिका का दहन पुलिस प्रशासन व नगर परिषद सहित राजस्व विभाग की देख रेख में नगर वासियो के माध्यम से किया गया। वंही होलिका दहन के दूसरे दिवस यानि 25 मार्च को धुलेंडी पर्व मनाया जायेगा। वंही कुकड़ेश्वर क्षेत्र में रंग तेरस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।