MP 7 NEWS

Kuk: कुकड़ेश्वर में निकलेगा जुलुस, मनेगी आराध्य देव की जयंती…पढ़िए।

नीमच – कुकड़ेश्वर पोरवाल समाज अध्यक्ष मांगीलाल पोरवाल व पोरवाल युवा संगठन अध्यक्ष राजू धनोतिया ने बताया कि पोरवाल समाज के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी की जयंती दिनांक 18 मार्च 2024, सोमवार को लक्ष्मी नाथ मंदिर कुकड़ेश्वर में भव्यता पूर्वक मनाई जावेगी। पोरवाल समाजजन द्वारा दोपहर 2 बजे भव्य झुलुस नगर में निकाला जावेगा। व महाआरती व सहभोज ब्राहमण धर्मशाला कुकड़ेश्वर में आयोजित होगा। समाज बन्धुओ को आयोजन में सपरिवार उपस्थित रहने व अपने अपने संस्थान पूर्ण रूप से बंद रखने की अपील की गई।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज