कुकडेश्वर – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर उपनिरीक्षक जयदीप राठौर के नेतृत्व में गम्भीर मारपीट व डकैती के अपराध में 10 वर्ष कारावास से सजायाबी आरोपीयो के साथी, फरार आरोपी अनिल पिता गोपाल बाछडा, निवासी मोया को कुकडेश्वर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
प्रथम अपर सत्र न्यायालय मनासा जिला नीमच के प्रकरण क्रमांक 113 / 2015 अपराध क्रमांक 353/2015 धारा 395, 397 भादवि में दिनांक15 जून 2015 को रात्री1 बजे गंफार्डा तिराहे के पास स्थित फरियादी देवीलाल के टपरे पर आरोपी अनिल ने सहअभियुक्तगण के साथ मिलकर देवीलाल, नाथीबाई, सम्पतबाई, गोविन्द को उपहति कारित कर एवं मृत्यु का भय कारित कर पिडीतों से सोने चांदी के आभूषण व नगदी छीनकर डकैती कारित की तथा पिडीता नाथीबाई को अस्थिभंग कर स्वेच्छया घोर उपहति कारित की ।
प्रकरण में 07 आरोपीगणों को न्यायालय द्वारा दिनांक 8 मई 2023 को धारा 395, 397 भादवि के अधीन 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा प्रकरण में आरोपी अनिल पिता गोपाल बाछड़ा, उम्र 27 साल, निवासी मोया, थाना कुकड़ेश्वर को न्यायालय द्वारा फरार घोषित किया गया था। जो उक्त फरार आरोपी को दिनांक 12 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया जाकर आईन्दा रोज न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर उप निरिक्षिक जयदीप राठौर सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।