नगर के स्वछता मित्र – 19 महिला व 30 पुरुषो को मिला प्रमाण पत्र
कुकड़ेश्वर – स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, जन सहभागिता और स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की उपलब्धियों के तहत प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में राज्य स्तरीय “स्वच्छता प्रेरणा समारोह” का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में प्रदेश के जन-प्रतिनिधि, नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छताकर्मी, सफाईकर्मी और विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थी शामिल हुए।
इसी के तहत कुकड़ेश्वर नगर परिषद में दोपहर 2 बजे, स्वच्छता प्रेरणा समारोह के तहत “स्वच्छता हीरो” के लिए 19 महिला व 30 पुरुषो को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दौरान नगर परिषद कुकडेश्वर को नम्बर 01 बनाने में, साफसफाई कार्य में सफाई मित्र के रूप में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किये गए।
नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा ने सभी उपस्थित स्वच्छता मित्रो को बधाई देते हुए नगर को नम्बर वन बनाने हेतु अपील की। वंही कार्यक्रम में नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनाली उज्ज्वल पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, पार्षद कलावती मोदी, कौशल्या बाई मोदी, लक्ष्मीबाई कछावा, शांतिबाई माली, टीना सागर पेंटर, शम्भु मिलन मालवीय, मुकेश बागेरिया द्वारा मंच से सभी को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
उपाध्यक्ष प्रतिनिधि उज्ज्वल पटवा ने नगर की सफाई पर बेहतरीन प्रयास व नगर के व्यापारियो के सहयोग की अपेक्षा जाहिर की। लोकेश मोदी, विजेश माली ने भी विचार व्यक्त किये।
नगर में कार्यरत स्वच्छता मित्र अन्नू पिता सूरजमल के अकस्मात निधन पर सभी ने दो मिनट को मौन रखकर, श्रधांजलि अर्पित की।
नगर की स्वछता की उपलब्धियों के लिए स्थानीय जन-प्रतिनिधियों का नेतृत्व, निकाय स्तर पर अधिकारियों/कर्मचारियों/सफाईमित्रों की कर्तव्यपरायणता, नागरिकों की जागरूकता एवं उनकी सक्रिय सहभागिता की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके निरंतर उत्साहवर्धन एवं प्रेरणा के लिये नगर स्तर पर आयोजन कर प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाता है।
सुबह 9 बजे मंगल वाटिका में कुकड़ेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, पार्षद शम्भु मिलन मालवीय, पार्षद प्रतिनिधि विजेश माली, सागर पेंटर, भागीरथ मालवीय व परिषद के कर्मचारी व स्वछता मित्रो द्वारा साफ सफाई की गई।