नीमच – प्रमुख सचिव, मप्र शासन राजस्व विभाग के पत्र क्र. / 37 / PSR/2024, दि. 04.03.2024 के पत्र सहित आयुक्त, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, संचालनालय म.प्र. भोपाल के पत्र अनुसार दिनांक 06 मार्च 2024 को मध्य प्रदेश में जिला स्तर, विकास खंड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2023-24 की तृतीय किश्त एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2023 की फसल बीमा दावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरण किया जावेगा।
जिला स्तर, विकास खंड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कृषकों की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कृषकों को ऑनलाईन कार्यक्रम दिखाने हेतु कार्यक्रम के प्रसारण हेतु स्कीन की व्यवस्था एवं कृषकों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों क्षेत्रीय सासंद व क्षेत्रीय विधायक को विधिवत आमंत्रित रहेंगे।