MP 7 NEWS

MNS: आज का युवा डिफ्रेशन में रहकर नशे की लत का आदी बनता जा रहा है – नायब तहसीलदार

नीमच – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्कार वैली एकेडमी स्कूल कुकड़ेश्वर में पुरूस्कार वितरण समारोह ओर क्लास 8th का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। दिनांक 1 मार्च 2024 को वर्षभर में हुई गतिविधि खेलकूद में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों पुरुस्कार वितरित किये गए।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र पटवा, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली उज्ज्वल पटवा, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपालदास बैरागी, खेलप्रेमी महेंद्र बग्गा, सेवानिवृत शिक्षक आर.सी. मालवीय, समाजसेवी रामचंद्र बासाब व स्कूल डायरेक्टर दिनेश खिंची मंचासीन रहे। नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे ने कहा कि आज का युवा डिफ्रेशन में रहकर नशे की लत का आदी बनता जा रहा है।

अन्य सभी अतिथियों ने भी छात्र छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य पर सारगर्भित उदबोधन दिए। वार्षिक गतिविधियो में भाग लेकर मंच से ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्राप्त करके छात्र छात्राओ की ख़ुशी, बिखेरती मुस्कान के साथ झलक गयी।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका भावना मालवीय द्वारा किया गया और अंत मे आभार स्कूल संचालक दिनेश खिंची द्वारा किया गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज