कुकड़ेश्वर – सप्तदिवसीय श्री संगीतमय शिवमहापुराण कथा ज्ञानयज्ञ प्राचीन तीर्थ श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर जूनापानी के पावन प्रांगण में श्री भोलेनाथ की असीम कृपा से एवं संत श्री 1008 श्री कालिदास जी महाराज के पावन सानिध्य व भोलेनाथ भक्त मण्डल जुनापानी के विशेष सहयोग से श्री शिवपुराण कथा का सप्त दिवसीय संगीतमय आयोजन पंडित नरेन्द्र शर्मा के मुखरबिन्द से सात दिवसीय संगीतमय् शिवमहापुराण विगत दिनांक 9 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक संचालित होगी। कलश यात्रा विगत दिनांक 9 जनवरी 24 मंगलवार को निकाली गई थी।
कथा का समय – प्रातः 11 बजे से दोप. 3:00 बजे तक प्रति दिन है। जो कि श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर जूनापानी, तह. मनासा में आयोजित कि जा रही है। दिनांक 12 जनवरी 2024 को पण्डित नरेंद्र शर्मा आमदखेड़ी द्वारा उपस्थित शिवभक्तजन को व्यासपीठ से बताया गया कि अपने हाथो में भगवान श्री नारायण विराजमान है, सुबह उठकर अपने हाथो के दर्शन करे, अपने हाथो से माला जपे। भगवान के चित्र का या अपने हाथो का दर्शन जरूर करे। भगवान ने हमे उत्तम जीवन दिया है। भगवान का स्मरण नित्य करे। भगवान ने हमे सांसे दी है, ईश्वर की कृपा से हमे प्रतिदिन 21 हजार 600 सांसे मिलती है। आयोजनकर्ता ने सभी भक्तजन से अपील की है कि आप सपरिवार पधारकर श्री शिव महापुराण श्रवण का धर्म लाभ लेवे ।