नीमच – मनासा विधानसभा क्षेत्र के आरोग्य स्थल गाँव आंत्री माता में माँआंत्री के आँगन में मकर सक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी 2024 से 18 जनवरी 2024 तक भव्य मेले का शुभारम्भ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनिरुद्ध “माधव” मारू के प्रतिनिधि के रूप में विधायक मारू के काका प्रधुम्न मारू ( लल्लू अंकल ) ने माँ आंत्री माता जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं 7 दिवसीय मेले का शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुंचकर, मेले का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया।
इस शुभारम्भ अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश डांगी, गोपाल गुर्जर, नरेन्द्र मालवीय, परमेश्वर दडिंग,विजय शर्मा, धर्मेंद्र पाटीदार, पंकज जेन, ईश्वर राठौर, अवदेश बना, नरेन्द्र बैरागी, सज्जन सिँह, सत्यनारायण पाटीदार, मानक पाटीदार, दुर्गाशंकर गुर्जर, मेले के प्रभारी सचिव सुंदरलाल गुर्जर, जयप्रकाश पाटीदार आदि क्षेत्रवासी व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण व ग्रामवासि उपस्थिति थे।