MP 7 NEWS

Mela: रामपुरा में भव्य मेला, उमड़ रहे लोग, प्रतिदिन हो रहे आयोजन…पढ़िए।

नीमच जिले के रामपुरा में लाल तलाई मैदान में हर साल की तरह ही ऐतिहासिक व पौराणिक श्री गंगामाता शंखोद्वार मेले का आयोजन चल रहा है।
यह मेल नगर परिषद रामपुरा द्वारा आयोजित करवाया गया। इस मेले में हर साल रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। मेले में बाहर से आए कलाकार शानदार प्रस्तुतियाँ दे रहे है यह मेल 15 दिसम्बर से आरम्भ हुआ जो की 26 दिसम्बर तक चलेगा। मंगलवार रात में रंगारंग आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ जिसके कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतिया दी।मेले में बड़ी संख्या में लोग रामपुरा नगर के साथ साथ दूर दराज के इलाके के भी पहुँच रहे है। श्री गंगामाता शंखोद्वार मेले का आयोजन रामपुरा नगर परिषद कई वर्षो से किया जा रहा है।मेले में प्रतिदिन गीत, संगीत, आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम रात्रि 8 बजे से हो रहे है।जिसमे भक्ति गीत,राजस्थानी गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आदि सम्मिलित है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज