MP 7 NEWS

Manasa: समरसता यात्रा से भावी पीढ़ी में समरसता का भाव जागृत होगा – विधायक मारू

संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा के दौरान मनासा में जनसंवाद संपन्न

नीमच – संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण संदेश समरसता यात्रा नीमच जिले के विभिन्न गांवों और शहरों का भ्रमण करते हुए मंगलवार की शाम को मनासा पहुंची। मनासा के पंडित दीनदयाल चौराहे पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध मारु ने कहा कि समरसता संदेश यात्रा संदेश से हमारी भावी पीढ़ी युवाओं मैं समरसता का भाव जागृत होगा। सामाजिक समरसता की दिशा में यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 100 करोड़ की लागत से सागर में संत शिरोमणि श्री रविदास जी के भव्य मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने सामाजिक समरसता के लिए इस यात्रा के माध्यम से सभी को जोड़ने का काम किया है। मनासा क्षेत्र में इस यात्रा के प्रति क्षेत्रवासियों ने अपार उत्साह दिखाया है। पवन पाटीदार ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। आत्मनिर्भरता की ओर पूरा देश आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर संत श्री सुरेशानंद जी शास्त्री ने भी अपने आशीर्वचन देते हुए संत रविदास जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें देश और दुनिया में समरसता का संदेश देने वाले महान संत बताया, उन्होंने संत रविदास जी के संदेशों को आत्मसात करने पर भी बल दिया।

विधायक माधव मारू, पवन पाटीदार एवं महामंडलेश्वर श्री सुरेशानंद जी शास्त्री ने मनासा क्षेत्र के कालेजों विद्यालयों में आयोजित समरसता विषय पर निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी, सुखलाल पवार, रवि गोयल, पुष्कर झवर, राजेश लढा, किशोर जोलानिया, बंसीलाल राठौर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पार्षद गण गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में मनासा शहरवासी उपस्थित थे। प्रारंभ अतिथियों ने संत शिरोमणि श्री रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात नगर परिषद अध्यक्ष सीमा तिवारी श्री अजय तिवारी, पार्षद गणों, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार, मकवाना ने मंचासीन अतिथियों एवं संत श्री सुरेशानंद जी शास्त्री का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन अजय तिवारी ने किया। इस मौके पर जन अभियान परिषद के वीरेंद्र सिंह ठाकुर, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण राकेश कुमार राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज