MP 7 NEWS

Chachor: जीवन में शिक्षा का महत्व नोकरी पाना ही नही है, बेहतर जीवन जीने के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है – बैरागी

रामपुरा – मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए तीन दिवसीय “स्कूल चले हम अभियान” के तहत वालंटियर के रूप में दिनांक 19 जुलाई, बुधवार को MP 7 NEWS चैनल के संपादक – गोपालदास बैरागी कड़ी खुर्द, नीमच जिले की रामपुरा तहसील के चचोर ग्राम के शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल चचोर में बच्चों को “रचनात्मक लेख” विषय पर मोटिवेट करने पहुँचे। लगभग 1:30 घंटे चली इस मोटिवेशनल स्पीच में उन्होंने बच्चों को बताया कि शाला के नियमो का अनुशासन के साथ पालन करे। शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य केवल नोकरी पाना ही नही है, बल्कि एक बेहतर जीवन जीना सीखना है। अपने माता – पिता और शिक्षको का आदर सदैव करते हुए शिक्षा ग्रहण करना है। छात्र – छात्राओ से वन टू वन चर्चा में बच्चों में भी काफी उत्साह दिखा और छात्र छात्राओ ने भी जिज्ञासा से कई सवाल किये। बार बार मोटिवेशन स्पीच से प्रेरित होकर छात्र छात्राओ की तालियों गड़गड़ाहट कमरे में गूंजती रही। विद्यार्थी अमन संजय घारु कक्षा 11वीं (बायलोजी) का कहना है की मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं मोटिवेट हुआ और ऐसी मोटिवेशनल स्पीच हर एक सप्ताह में होती रहना चाहिए। वंही विद्यार्थी अंजली मालवीय कक्षा 10 वी ने कहा की मैने भी एक बहुत ही अच्छी सिख ली है, शिक्षा प्राप्त करने का उद्देश्य एक बेहतर जीवन जीना है। वंही न्यूज एंकर रिया पिपलीवाल ने भी उपस्थित छात्र छात्राओ को सम्बोधित किया।

शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल चचोर के प्राचार्य नाथूलाल दायमा व शिक्षकगणों द्वारा पत्रकार गोपालदास बैरागी का तिलक लगाकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। प्राचार्य ने स्वागत भाषण में पत्रकार बन्धुओ का अभिवादन करते हुए, छात्र छात्राओ को गम्भीरता पूर्वक रचनात्मक वक्तव्य को सुनने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक कन्हैयालाल मालवीय, ओमलता ररोतिया, मेहरबानो खान, समरथ दाया, डालूराम मेघवाल, निलेश मालवीय, मुकेश माली, दशरथ सोनार्थी, विमल लकुम,आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। श्रीमती पूजा पिपलीवाल ने विचार व्यक्त करते हुए परिचय करवाया। और परमेश्वर सालवी ने आभार व्यक्त किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज