MP 7 NEWS

Sawan: कुकड़ेश्वर के श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर में अव्यवस्था, हिन्दू संगठन ने रखी ये मांग…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर (रिया पिपलीवाल, जर्नलिस्ट) – मध्य प्रदेश के नीमच जिले की मनासा तहसील के अंतर्गत नगर कुकड़ेश्वर के अत्यंत प्राचीन श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर की अव्यवस्थाओ को लेकर श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव समिति, शिव भक्त और नगरवासियो ने आज दिनांक 04 जुलाई 2023 मंगलवार को टप्पा कार्यालय कुकड़ेश्वर और नगर परिषद कुकड़ेश्वर में पहुंचकर ज्ञापन सौपा।
मुख्य मांगे –

  1. गर्भगृह में अनावश्यक प्रवेश पूर्ण रूप से बंद किया जावे।
  2. गर्भगृह में जिन्स, पेन्ट, बेल्ट, पर्स एवं धातु पहनकर जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंन्धित है।
  3. शिव जी की प्रतिमा पर किसी भी प्रकार के केमिकल युक्त पदार्थ का उपयोग प्रतिबंधित किया जावें।
  4. शिव जी के अभिषेक में सिर्फ गौ माता के दूध का ही उपयोग।
  5. मंदिर परिसर में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए।
  6. महादेव मन्दिर मार्ग एवं तालाब की पार की लाईट बन्द है, उसे चालु किया जाए।
  7. मन्दिर मे होने वाले अभिषेक की राशि निर्धारित की जाए।
  8. मन्दिर परिसर मे लगे केमरो की जाँच करके जो बन्द है उन्हे चालु किया जाए एवं कैमरो की संख्या बढ़ायी जाए।
  9. मन्दिर परिसर के सभाग्रह मे किसी भी प्रकार के आयोजन हेतु शुल्क निर्धारित किया जाए।
  10. महादेव मन्दिर के रोड़ का नवीनीकरण किया जाए।
    ज्ञापन का वाचन टप्पा कार्यालय कुकड़ेश्वर में दीपक चौधरी ने किया व नगर परिषद कुकड़ेश्वर में ज्ञापन का वाचन रवि राठौर ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र भट्ट, दीपक चौधरी, रवि राठौर, विकास पिपलीवाल, अंकुश पाटीदार, विजेश माली, मिश्रीलाल, कपिल शर्मा, अमन नामदेव, मुकेश जाट, कमल खिची, अजय जगोलिया अन्य नगरवासी उपस्थित थे।
MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज