कुकड़ेश्वर – केंद्र सरकार व मध्य प्रदेश सरकार की महती योजनाओ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे व कोई त्रुटिवश वंचित रह गया है तो शासन की योजनाओ का सीधा लाभ पात्र हितग्राही को मिल सके। इसके लिए सहकारिता प्रकोष्ट मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर 3 मई को मनासा विकास खण्ड के मनासा, कुकड़ेश्वर व रामपुरा क्षेत्र में जनसम्पर्क हेतु पहुंचे व आमजन से शासन की योजनाओ के सम्बन्ध में चर्चा की। मदनलाल राठौर ने बताया कि बीजेपी सरकार की नीतिया जनकल्याणकारी है और सरकार की नीतियों अनुसार कोई भी पात्रजन वंचित न रहे इसके लिए सघन जनसम्पर्क किया जा रहा है। वंही वर्तमान वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव व 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर भी हम पूरी तरह से जनसेवा हेतु समर्पित है। वंही बीजेपी संगठन मुझे मनासा विधान सभा 228 के लिए अधिकृत उम्मीदवार बनाती है तो, गाँव, गरीब व किसान की सेवा मेरी प्राथमिकता होगी। और मनासा की सीट आमजन के आशीर्वाद से भाजपा को जीत के रूप में मिलेगी। राठौर का क्षेत्र में जगह जगह कार्यकर्ताओ द्वारा अभिवादन किया जा रहा है। वंही विधान सभा चुनाव में मनासा क्षेत्र की जनता मदनलाल राठौर के प्रति आस लगाये हुए है।