MP 7 NEWS

Big News: 81 लाख 27 हजार के आण आश्रम रोड का हुआ भूमि पूजन…पढ़िए।

विधायक माधव मारू ने पहनाया, राजेश लढ़ा को साफा

कुकड़ेश्वर – नगर व क्षेत्र का धार्मिक स्थल व आस्था का केंद्र, आण आश्रम – रोड़ के लिए प्रतीक्षारत था। जिसके लिए नगर परिषद व अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा के प्रयासों से 81 लाख 27 हजार रु की लागत से आण आश्रम रोड का कायाकल्प योजना के तहत डामरीकृत रोड निर्माण किया जा रहा है। जिसका भूमि पूजन हेतु नगर परिषद कुकड़ेश्वर के द्वारा आयोजन रखा गया।

भूमि पूजन आयोजन में मनासा क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, बीजेपी जिला महामन्त्री राजेश लढ़ा, जिला मंत्री के.जी.पाटीदार, नप अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्ज्वल पटवा, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष मदन रावत, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय घाटी मंचासीन थे। विधायक माधव मारू का साफा बांधकर, साल श्रीफल से नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार द्वारा स्वागत किया गया।


विधायक माधव मारू, राजेश लढ़ा, उर्मिला पटवा सहित सभी उपस्थित अतिथि के करकमलो द्वारा पूजा अर्चना करते हुए भूमि पूजन किया गया।
उर्मिला महेंद्र पटवा ने भूमिपूजन व आण आश्रम रोड निर्माण पर सभी को बधाई दी व नगर विकास हेतु सभी से सहयोग की बात करते हुए विधायक माधव मारू से नगर विकास में विधायक द्वारा मद प्रदान करने की मांग रखी। जिला महामन्त्री राजेश लढ़ा ने नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा के प्रयासों की सराहना करते हुये धन्यवाद दिया।

विधायक अनिरुद्ध माधव मारू का निराला अंदाज, आज मारू ने मंच पर ही जिला महामन्त्री राजेश लढ़ा को अपना स्वयं का साफा पहनाया। विधायक माधव मारू ने कुकड़ेश्वर नगर में हुए विकास कार्यो को भाजपा सरकार की विकासवादी सोंच को बताया। वंही नगर परिषद कुकड़ेश्वर में अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सभी पार्षदगण आपसी मनमुटाव से परे रहकर, आपसी सामन्जस्य बनाकर नगर विकास करे। कार्यक्रम में समस्त पार्षदगण, नप अधिकारी कर्मचारीगण, नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीजेपी यूमो मण्डल अध्यक्ष महेश मोनू मोदी ने किया व वार्ड 1 के पार्षद प्रतिनिधि लोकेश मोदी ने आभार व्यक्त किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज