MP 7 NEWS

Crocodile – किसान के खेत में घुसा 14 फीट लंबा मगरमच्छ…पढ़िए।

वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर

नीमच(NEEMUCH) – जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देहपुर में किसान के खेत पर एक विशालकाय मगरमच्छ नजर आया। जिससे पूरे ग्राम में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में किसान ने इसकी जानकारी वन विभाग (Forest department) की टीम को दी। जिसके बाद टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू कर गांधी सागर जलाशय (Gandhi Sagar Reservoir) में छोड़ दिया।

वन विभाग की पूरी टीम के साथ मौका स्थल पर पहुंची
मामले को लेकर वन विभाग कर्मचारी बाबुलाल नागदा ने बताया कि, उन्हें एक किसान ने सूचना दी थी कि उनके खेत पर एक 14 फीट लंबा मगरमच्छ आ गया है। जिसका वजन लगभग 300 किलो है। जिसके बाद वन विभाग की पूरी टीम के साथ मौका स्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से उसका सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज