MP 7 NEWS

Suicide – युवक ने तालाब में छलांग लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस…पढ़िये।

नीमच जिले के रामपुरा तहसील में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने नगर के छोटे तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसके कारण इलाके में सनसनी फैल गई। तुरन्त ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला और सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया परन्तु तब तक युवक दम तोड़ चुका था। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला प्रात: 6 बजे का है युवक अफरोज रामपुरा एक शादी समारोह में आया था। जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसे जलाल शाह बाबा की दरगाह लालबाग में रखा गया था। वहीं, आज सुबह ही युवक ने दरगाह के समीप ही स्थित छोटे तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज