कुकड़ेश्वर – अरावली गौशाला में नगर के श्रेष्ठीवर्य स्वर्गीय श्री सागरमल जी पटवा की पुण्य स्मृति में पटवा परिवार द्वारा 2 लाख इक्यावन हजार ₹ की स्मृति राशि से टीन शेड (157 ) फीट लंबाई का निर्माण कराया गया। जिसका लोकार्पण श्रीमती मानकुॅवर देवी पटवा के कर कमलों से नगर के प्रबुद्ध वर्ग तथा गौ सेवको की उपस्थिती में पूर्णिमा दिनांक 5 मई शुक्रवार को प्रातः 9:15 बजे गोशाला परिसर अरावली गौ शाला अमेरी (टामोटी) में किया जाएगा।