ठेला हटाने की बात को लेकर मारपीट, फिर किया कैंट थाने का घेराव
नीमच(NEEMUCH) – नीमच शहर की सब्जी मंडी में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद होने का मामला सामने आया। बाद में जब एक पक्ष ने थाने का घेराव किया। फिर पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आई है वह ठेला हटाने और साडड देने की बात है। ग्राम कनावटी निवासी किसान चांदमल पाटीदार सब्जी लेकर नीमच मंडी पहुंचा था।
इसी बीच यहां दूसरे पक्ष की और से उसे साइड नहीं दी गई, और गाली-गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी।
मामले के पश्चात चांदमल के परिजन और उनके जुड़े लोग थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि सहित कई नेतागण भी मौके पर पहुंचे।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रविवार सुबह की कैंट थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के अंदर की बताई जा रही है।