रिपोर्ट :- दिनेश खींची “सेन” भाटखेड़ी
मनासा – गुड़ी पड़वा हिंदू नववर्ष के अवसर पर आज विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल मनासा द्वारा नगर में भव्य भगवा वाहन रैली निकालकर नगर वासियों को बधाई दी। बजरंग दल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर वाहन रेली में सहभागिता की व जगह जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।

वाहन रेली का शुभारंभ बालाजी मंदिर भाटखेड़ी नाके पर बालाजी की पूजा अर्चना कर शुरुआत की, जो की नगर के प्रमुख मार्ग शिवाजी चौराहा, कुशवाह मोहल्ला, रामपुरा नाका, सदर बाजार, विजय स्तंभ, जूना साथ इमली बाग होते हुए रानी लक्ष्मी बाई चौराहा पर भारत माता की आरती के बाद समापन हुआ। आज सुबह से घरों में रांगोली बनाकर, नीम मिश्री बांटकर, घरों पर भगवा ध्वज लगाकर, धूमधाम से नववर्ष का स्वागत किया और बधाइयां दी। साथ ही शाम मनासा प्रखंड के ग्रामीण में जगह जगह भारत माता की आरती की ओर घरों में दीपक लगाएं ओर नगर में विशाल रेली निकालकर बधाई दी।

वाहन रेली का आभार प्रखंड सहसंयोजक सर्वेश झंवर ने माना। इस अवसर पर बजरंग दल प्रांत विद्यार्थी प्रमुख प्रेम कुशवाह, विभाग धर्मायात्रा प्रमुख गोपाल सोनी, जिला सहमंत्री समरथ बागवान, अर्जुन यजुर्वेदी, मंगलसिंह देवड़ा, राहुल कुशवाह, लक्की शर्मा, चिंटू आदिवाल, महेश कहार, गोलू राठौर, युवराज राठौर, आर.के. प्रजापत, लोकेश कुशवाह सहित प्रखंड व नगर टोली के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Author: MP7 News



