कुकड़ेश्वर – रक्तदान न केवल दुसरो के लिए बल्कि आपके लिए भी फायदेमंद है। रक्तदान से किसी को जीवन दान मिलता है। रक्तदान – जीवन दान। कि तर्ज पर विगत कई समय से मनासा क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्था – सजग के प्रयासों से शहीद भगतसिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष में 23 मार्च 2023 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, सरकारी अस्पताल कुकड़ेश्वर में रक्तदान शिविर रखा जा रहा है।
संस्था सजग ने क्षेत्र के सभी रक्तदान करने वाले जनमानस से अपील की है कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष तक हो, आपके शरीर में हीमोग्लोबिन 12.5 या अधिक हो, आप बीमारी से ग्रसित न हो और आप स्वस्थ हो। आप किसी भी तरह के नशे का सेवन नही करते है तो आप सभी अधिकाधिक संख्या में पधारकर, जनकल्याण हेतु रक्तदान कर, पूण्य का लाभ ले। अधिक जानकारी के लिए आप मोबाईल नम्बर – 9893758151, 9893739824, 7415097144 पर सम्पर्क कर सकते है।