MP 7 NEWS

Search
Close this search box.

Farewall: संस्कार वैली एकेडमी स्कूल कुकड़ेश्वर में पुरस्कार वितरण समारोह…पढ़िए।

मुख्य अतिथियो के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ आयोजन

कुकड़ेश्वर – शिक्षा के साथ साथ, छात्र छात्राओ को अन्य कलाओ के बारे में भी शिक्षा देना चाहिए ताकि छात्र छात्राओ में अलग अलग प्रतिभाये छिपी होती है वो निखर सके और छात्र छात्राएं जीवन में सफल हो सके। उक्त बात नगर परिषद कुकडेश्वर की अध्यक्ष उर्मिल महेंद्र पटवा ने नगर में संचालित निजी शिक्षण संस्थान – संस्कार वैली एकेडमी में आयोजित पुरस्कार वितरण व विदाई समारोह आयोजन में कहि।

पुरस्कार वितरण समारोह में पधारे मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेन्द्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली उज्ज्वल पटवा, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय ‘घाटी’, वरिष्ठ पत्रकार कमलाशंकर विश्वकर्मा, Mp7न्यूज़ के डायरेक्टर गोपालदास बैरागी, पार्षद सुनील तेजावाले, पूर्व सेवानिवृत्त प्राचार्य आर.सी. मालवीय व सेवानिवृत शिक्षक बाबूदास बैरागी चचोर, रामचंद्र भोपा, संस्था प्रमुख दिनेश खिंची के आतिथ्य में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती पूजन किया व स्कुल परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। बच्चों को उदबोधन स्वरूप शब्द रूपी आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। वर्ष के अंर्तगत होने वाली समस्त गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितिय और तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। उपस्थित अतिथियों द्वारा संस्कार वैली एकेडमी स्कुल मैनेजमेंट की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका भावना मालवीय द्वारा किया गया ओर अंत मे आभार स्कूल के संचालक दिनेश खिंची द्वारा व्यक्त किया गया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज