MP 7 NEWS

Mela: विकास यात्रा व शिवरात्रि मेला शुभारम्भ कार्यक्रम…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – नगर परिषद कुकड़ेश्वर द्वारा आयोजित किये जाने वाले 10 दिवसीय ‘‘महाशिवरात्री मेले का शुभारम्भ” दिनांक 18 फरवरी 2023 को प्रातः 8:00 बजे सहस्त्रमुखेश्वर महादेव का अभिषेक किया जावेगा। इसके पश्चात श्री सहस्त्र मुखेसगवार महादेव मन्दिर प्रांगण में आयोजित मेले का शुभारम्भ प्रातः 09:00 बजे मंदिर प्रांगण में किया जावेगा। एवं “नगर गौरव दिवस” मनाया जावेगा। तथा इसके पश्चात “विकास यात्रा” प्रारम्भ होगी जो कुकड़ेश्वर नगर के विभिन्न वार्डों में होते हुये, कुकड़ेश्वर बस स्टेण्ड पर विकास कार्यो का भूमिपुजन एवं हितलाभ वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके पश्चात विकास यात्रा का समापन होगा। अतः उक्त महाशिवरात्री मेला शुभारम्भ, नगर गौरव दिवस एवं विकास यात्रा कार्यक्रम में कुकड़ेश्वर नगरवासी व क्षेत्रवासी पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज