MP 7 NEWS

Search
Close this search box.

Dodachura : दूध की केनों में डोडाचूरा ले जाते हुए गिरफ्तार, डोडाचूरा व मोटरसाइकिल जब्त…पढ़िए।

डीएसटी व पुलिस थाना निम्बाहेडा की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही

चित्तौड़गढ़ – डीएसटी व निम्बाहेडा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को दूध की केनो में अवैध रूप से परिवहन करते 25 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित मोटरसाइकिल को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पु. नि. के निर्देशन व हैड.कानी भूपेंद्रसिंह मय जिला विशेष टीम व पुलिस थाना निम्बाहेड़ा से पुनित कुमार उ.नि. मय जाप्ता द्वारा निम्बाहेड़ा थाना अंतर्गत जलिया चेक पोस्ट (हाईवे) पर नाकाबंदी कर रहे थे। दौराने नाकाबंदी नीमच की तरफ से आती हुई एक मोटरसाइकिल दिखाई दी जिस पर चार दूध के केन लगे हुए थे। पुलिस ने मोटरसाइकिल को हाथ का इशारा देकर रुकवाने का प्रयास किया किंतु पुलिस को देख कर चालक मोटरसाइकिल को नीमच की तरफ घूमा कर भगाने लगा, जिसे पुलिस जाप्ते ने घेरा देकर के पकड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।

पुलिस ने किया डोडाचूरा व मोटरसाइकिल को जब्त

जिस पर पुलिस ने नियमानुसार मोटरसाइकिल पर लगे हुए दूध के केनों की तलाशी ली तो तीन केनों में डोडा चूरा भरा मिला। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चालक से उक्त डोडा चूरा को अपने कब्जे में रख परिवहन करने हेतु अनुज्ञा पत्र/ लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। पुलिस ने नियमानुसार डोडाचूरा का वजन किया तो कुल वजन 25 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने डोडा चूरा व मोटरसाइकिल को जब्त कर चालक पंजाब के बुटेदिन चन्ना जिला जलंधर निवासी मेजर सिंह पुत्र बलवीर सिंह सिक्ख को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस थाना निम्बाहेडा पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह पु.नि., पुनित कुमार उ.नि., हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, कांस्टेबल चन्द्रकरण, मुनेंद्र, राजदीप, अजय, दुर्गा राम, दिनेश, ज्ञानप्रकाश, अमित, जगदीश व चालक कानिस्टेबल अमरपाल, आदि टीम ने सहयोग किया।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज