MP 7 NEWS

Search
Close this search box.

Bageshwardham: गरीब एवं निर्धन कन्याओं के विवाह में पिता की भूमिका अदा करेंगे बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर – पंडित धीरेंद्र शास्त्री

121वर-वधू दिखेगें एक साथ एक जैसे वस्त्रों सहित जोड़ों में, वर-वधू को भेंट किए वस्त्र (लेहंगा-शेरवानी), बागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर लेगें सात फेरे

छतरपुर – आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर बागेश्वर धाम में आयोजित चतुर्थ विशाल 121 कन्याओ के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 121 वर वधु एक साथ वस्त्रों में जुड़े के साथ लेंगे सात फेरे, बागेश्वर धाम सरकार पीठाधीश्वर पं श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा कन्याओं के विवाह के पूर्व वर वधू को दिए वस्त्र, जिसमें दूल्हे को शेरवानी और दुल्हन को लेहंगा देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे निर्धन एवं गरीब कन्याओं के विवाह का जो संकल्प लिया है उसे मैं जीवन भर करूंगा और जिन वर-वधू के माता-पिता नही है उनका पिता बनकर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर विवाह करूंगा।

तो वही बागेश्वर धाम के प्रतिनिधि नीतेंद्र चौबे ने बताया कि श्री बागेश्वर धाम आश्रम पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चतुर्थ विशाल 121 कन्या विवाह महोत्सव 13 से 19 फरवरी तक आयोजित होने जा रहा है जिसमें सभी विश्व के सनातन धर्म प्रेमी कार्यक्रम में शामिल हो और वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करें 13 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित कार्यक्रम में 13 से 19 फरवरी 2023 तक रासलीला, 13 से 17 फरवरी तक मां अन्नपूर्णा महायज्ञ, 15 से 19 फरवरी तक श्री हनुमंत कथा, 18 फरवरी 2023 महाशिवरात्रि के पर्व पर कन्या विवाह सम्मेलन एवं 18 फरवरी 2023 को शाम 6:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर श्री चित्र विचित्र जी महाराज श्री वृंदावन द्वारा भजन संध्या का आयोजन आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी लोग सादर आमंत्रित है और इसी तारतम में आज 05 फरवरी को वर एवं वधू के परिजनों को वस्त्र (लेहंगा-शेरवानी) दिए, जिससे कि वैवाहिक जोड़ा विवाह कार्यक्रम के दिनांक को कार्यक्रम स्थल में पहुंचे एवं वर-वधू पक्ष के परिजनों से अपील की घराती-बराती नशे के सेवन करके कार्यक्रम में न आएं एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज