MP 7 NEWS

Kuk: कुकडेश्वर में संस्था सजग के 14 वें रक्त दान शिविर में 60 यूनिट रक्तदान हुआ…पढ़िए।

मनासा – मानव सेवा के संकल्प को लेकर काम कर रही संस्था सजग द्वारा रविवार, 19 जनवरी को कुकडेश्वर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में रक्तदान करने के लिए युवाओं ने सहभागिता की। शिविर में 60 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर नीमच रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ कुकडेश्वर नगर परिषद के सी.एम.ओ. कमलसिंह परमार, प्रदेश कांग्रेस पूर्व महामंत्री मंगेश संघई, कुकडेश्वर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश राठौर, विधायक प्रतिनिधि सर्वेश मारू, हितेश जोशी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया।

रक्तदान करने वाले रक्तदाता भेरूलाल मालवीय का संस्था द्वारा तिलक लगाकर माला पहनाकर सम्मानित किया। रेडक्रास सोसायटी के प्रमुख सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और कहा कि व्यक्ति जीवन में रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का काम है। संघई ने कहा कि संस्था सजग मानव सेवा को लेकर काफी अच्छा काम कर रही है। संस्था ने 14 वे रक्तदान शिविर के माध्यम से 60 यूनिट रक्तदान कर, जरूरतमंदों को रक्तदान उपलब्ध कराने का सकारात्मक काम किया है। सर्वेश मारू ने कहा कि रक्तदान करने से युवा डरे नहीं, बे झिझक होकर रक्तदान करे। और शिविर ही नहीं बल्कि किसी पीड़ित को ब्लड की जरूरत होने पर उसे नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान कर मानवता का परिचय दे। संस्था सजग के रवि राठौर ने बताया कि संस्था द्वारा रक्तदाता शिविर में 60 यूनिट रक्तदान रेडक्रास के सहयोग से हुआ है। रक्तदान में लोकेश मालवीय, वीरेन्द्रसिंह, योगेश बैरागी, हितेश जोशी सहित कई युवा शामिल हुए।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज