कुकडेश्वर – भगवान विष्णु और उनके स्वरूपों को आराध्य मानने वाला वैष्णव सम्प्रदाय है। भगवान विष्णु के अनुयायी वैष्णव बैरागी समाज नीमच मंदसौर जिला सहित देशभर में बहुतायत में निवासरत है। वैष्णव बैरागी समाज के आराध्य श्रीश्री 1008 जगद्गुरू श्री रामानंदाचार्य जी की 726वी जन्म जयंती के शुभ अवसर पर दिनांक 21 जनवरी 2025, मंगलवार, प्रातः 9 बजे चाय नास्ता के बाद, प्रातः 11 बजे से टाउन हॉल दशहरा मैदान नीमच से वैष्णव बैरागी समाज, जिला – नीमच (म.प्र.) द्वारा विशाल शोभायात्रा एवं तिरंगा यात्रा, गुरूदेवजी की महा आरती, उद्बोधन स्वागत एवं सम्मान समारोह, महा प्रसादी का ऐतिहासिक आयोजन रखा जा रहा है। जिसमे मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सकलेचा (पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक जावद), दिलीपसिंह परिहार (विधायक नीमच), अनिरुद्ध माधव मारू (विधायक मनासा), श्रीमती वन्दना खण्डेलवाल (भाजपा जिला अध्यक्ष), पवन पाटीदार (भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष), श्रीमती स्वाति चौपड़ा (नगर पालिका अध्यक्ष नीमच) व भैरूदास बैरागी (अध्यक्ष वैष्णव बैरागी समाज, जिला-नीमच) का आतिथ्य टाउन हॉल दशहरा मैदान नीमच रहेगा।
नीमच में वैष्णव बैरागी समाज की ऐतिहासिक शोभायात्रा– वाहन रैली एवं तिरंगा यात्रा प्रातः 11 बजे दशहरा मैदान से प्रारम्भ होकर विजय टॉकीज, कमल चौक, फव्वारा चौक, शौरूम चौराहा, भगवानपुरा चौराहा, मनासा नाका होते हुए नीमच सिटी, पीपली चौक से प्रताप चौक, सॉॉवलिया जी मंदिर, रोड़वेज बस स्टेण्ड से फव्वारा चौक होते हुए कमल चौक, विजय टॉकीज चौराहे से पुनः दशहरा मैदान पहुंचेगी। जंहा पर टाउन हॉल दशहरा मैदान नीमच में वैष्णव बैरागी समाज, जिला – नीमच द्वारा आयोजित भव्य जयंती महोत्सव मनाया जाएगा।
वैष्णव बैरागी समाज, जिला- नीमच ने नीमच जिले के समस्त वैष्णव बैरागी समाजजन से अपील की है की श्री जगद्गुरू रामानंदाचार्य जी की जन्म जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम में पधार कर अनुगृहित करें।