MP 7 NEWS

Crime: कुकडेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…पढ़िए।

दबिश के दौरान ग्राम कड़ी आंत्री बाछड़ा डेरों के पास नाले में मिला 2000 लीटर लहान, किया मौके पर नष्ट, प्रकरण पंजीबध्द

नीमच – नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं मनासा एसडीओपी विमलेश उइके के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु तथा अवैध गतिविधीयों एवं अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने हेतु कुकडेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को ग्राम कड़ी आँत्री बाछड़ा डेरों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान कड़ी आँत्री बाछड़ा डेरों के पास नाले में से पृथक पृथक स्थानों से 2000 लीटर अवैध कच्ची शराब बनाने का लहान मिला। जिसे मौके पर नष्ट कर अज्ञात आरोपी के विरुध्द धारा 34(1),34(1)(एफ) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया।

जिसे स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दृष्टि से समक्ष पंचान मौके पर नष्ट किया। संपुर्ण कार्यवाही की विडीयों ग्राफी की गई। उसके बाद थाना कुकड़ेश्वर पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द धारा 34(1),34(1)(एफ) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी सहित पुलिस परिवार टीम कुकड़ेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज