MP 7 NEWS

Kuk: लाड़ली बहना को मिले 1500 रु, तिरंगा प्रतिज्ञा के साथ मनेगा स्वतन्त्रता दिवस…पढ़िए।

कुकड़ेश्वर – मध्य प्रदेश की महती योजना लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को मध्य प्रदेश के विजयपुर, श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में मध्य पर्देध के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दोपहर 3:23 बजे सिंगल क्लिक पर 1.29 करोड़ बहनो के खाते में 1574 करोड़ से अधिक की राशि अंतरण की है।

प्रदेश स्तरीय आयोजन नीमच जिला सहित नगर परिषद कुकड़ेश्वर में भी नगर परिषद अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, पार्षद भागीरथ मालवीय, पार्षद प्रतिनिधि डॉ.रामु कछावा, विजेश माली, सागर पेंटर के आतिथ्य में व आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका सहित लाड़ली बहना की उपस्थिति में विजयपुर में आयोजित कार्यक्रम को नगर परिषद में लाइव देखा गया।

वंही आंगनवाडी कार्यकर्ता कैलाशी मालवीय, शीला मालवीय, पायल मालवीय, सहायिका बाली माली, मीना बसेर, राधा माली व लाड़ली बहना राजू आचार्य, आयुषी, रेखा, मेनका आदि द्वारा नप अध्यक्षा उर्मिला पटवा, भागीरथ मालवीय, विजेश माली, रमेश मोदी, रामु कछावा सहित नप के कर्मचारियों को तिलक लगाकर, कलाई पर राखी बान्धी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाड़ली बहना के खातो में आई 1500 रु की शगुन राशि से चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के पश्चात हर घर तिरंगा यात्रा के तहत नोडल अधिकारी रमेश मोदी द्वारा उपस्थित जन से हर घर तिरंगा लगाने व स्वतन्त्रता दिवस को हर्षोल्लास से मनाये जाने हेतु सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा ली गई।

MP7 News
Author: MP7 News

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज